17 June 2007

नमन

मौन जब मरजाता हैं
तो उसमें दफ्न होता हैं
एक तूफ़ान,
जो ना जाने कितने
सवाल लिए होता हैं,
या कहे जवाब लिए होता हैं
सवालों के।
ये मौन भले ही
खामोश हो,
जिंदा हो या मरा हुआ;
मौन नही होता,
अपनी भाषा में
बहुत कुछ कहता हैं
तभी तो मन
इस मौन का
हर वक़्त करता हैं
"नमन"

4 comments:

Rachna Singh said...

मौन जब मरजाता हैं
तो उसमें दफ्न होता हैं
एक तूफ़ान,

बिलकुल सही कहा हे
मौन की अपनी आवाज होती ही
कानो को नही मन को सुनाई देती हे

Udan Tashtari said...

बहुत सुंदर.

कुछ कुछ इसी कलेवर में मेरी यह रचना देखना:

http://www.tarakash.com/content/view/303/295/

धन्यवाद.

Sharma ,Amit said...

वैसे यतिश जी, मेरी निजी राए है कि मौन खुद एक भाषा है जो कि शब्दों से जायदा शशक़त होती है...

Anonymous said...

silence is most powerful tool against any voice. its the most and everywhere recognizable instrument in the universe.